ब्रेकिंग न्यूज यूपी
बस्ती ।
 बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने लाँकडाऊन 5.0 को लेकर जारी किया गार्डलाइन
 बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने लाँकडाऊन 5.0 को लेकर जारी किया गार्डलाइन

बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने 5.0 को लेकर जारी किया गार्डलाइन ।

केमिस्ट शॉप, किराना, ब्रेड/ दूध की दुकानें पीडीएस शॉप प्रिंटिंग प्रेस ड्राई क्लीनर्स गैस एजेंसी पेट्रोल पंप कृषि यंत्रों के उपकरण खाद बीज पशु आहार साइकिल मोटर साइकिल मरम्मत की दुकान, टेलर प्लंबर की दुकानें प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक खुलेंगे डीएम आशुतोष

मछली मीट की दुकानें चाय की दुकान, चाट पकोड़े की दुकान चाइनीज फूड ,दक्षिण भारतीय फूड पंजाबी फूड के स्टार होटल रेस्टोरेंट पूर्णता रहेंगे बंद: डीएम

ढाबो को खोलने कीअनुमति रहेगी: डीएम आशुतोष निरंजन

 मिठाई की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगे साप्ताहिक बंदी को छोड़कर- इस शर्त पर कोई भी व्यक्ति दुकान पर बैठकर नहीं खाएगा तथा बिक्री के समय प्रवेश द्वार पर सेनीटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था के साथ फेस मास्क फेस कवर ग्लब्स एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा: डीएम

 बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने लाँकडाऊन 5.0 को लेकर जारी किया गार्डलाइन
 बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने लाँकडाऊन 5.0 को लेकर जारी किया गार्डलाइन


पान बीड़ी सिगरेट पान मसाला की दुकानें पूर्णता रहेंगी बंद: डीएम आशुतोष निरंजन

 ई-कॉमर्स प्रतिबंधित रहेगा किंतु आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद पदार्थ दवा सब्जी फल किराने की वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा सकेगी: डीएम आशुतोष निरंजन

नर्सिंग होम एवं प्राइवेट अस्पतालों को इमरजेंसी एवं आवश्यक ऑपरेशन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानक व प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जाने की अनुमति प्रदान की जा सकती है: डीएम आशुतोष निरंजन

 इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती की स्पष्ठ अभियुक्ति के पश्चात उस पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्णय लिया जाएगा-उक्त समस्त कार्यवाही अधिकतम 72 घंटे में संपादित की जाएगी: डीएम

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पुलिस विभाग के कर्मियों कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम में लगे अन्य विभागीय कर्मियों को जनपद में 24x7 आवागमन की अनुमति इस प्रतिबंध के साथ रहेगी कि उनके द्वारा कोविड-19 के सभी सुसंगत प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा:डीएम

यह आदेश जनपद बस्ती के संपूर्ण क्षेत्र में 30-06- 2020 तक प्रभावी रहेगा: डीएम आशुतोष