बस्ती । जनपद में मंगलवार को 11 नये और कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यह सभी प्रवासी है जो विभिन्न एकांतवास में भेज गये हैं। मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में पूरी तरह से हड़कम्प मचा हुआ है। इसकी पुष्टि प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर फख्ररे यार हुसैन ने की है।
उन्होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट आने के बाद सभी को रुधौली स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अब तक जिले में कुल संख्या 196 हो गई है, इसमें पांच की मौत 43 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 148 एक्टिव मरीज बस्ती में हैं।
गोरखपुर-बस्ती मंडल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में संतकबीरनगर में एक साथ 23, बस्ती में 13, कुशीनगर-सिद्धार्थनगर में 7-7, गोरखपुर में 5 और देवरिया में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
सबसे तेज उछाल गोरखपुर में आया है। सोमवार को एक साल के मासूम और तीन महिलाओं समेत 24 लोगों में जानलेवा वायरस कोरोना की तस्दीक हुई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े की सेंचुरी हो गई। जिले में अब तक 104 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को संक्रमितों में बड़हलगंज के 12, बेलघाट के चार, पिपराइच के तीन, सहजनवा के दो के साथ ही गोला, चरगांवा व खजनी के एक-एक मामले सामने आए हैं।
0 Comments